Sports

अगले सीजन के लिए ऐडन मार्करम को अपना कप्तान बना सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, जल्द होगा फैसला

अगले सीजन के लिए ऐडन मार्करम को अपना कप्तान बना सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, जल्द होगा फैसला

Sunrisers Hyderabad Captaincy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को नया कप्तान नियुक्त करना है. केन विलियमसन और निकोलस पूरन दोनों को रिलीज करने के बाद टीम को नया कप्तान नियुक्त करने की जरूरत है. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ऐडन मार्करम कप्तानी पाने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि, सनराइजर्स के पास सबसे अधिक पैसे होंगे तो वे किसी बड़े खिलाड़ी को खरीदकर भी उसे कप्तान नियुक्त कर सकते हैं. 

फिलहाल विकल्प तलाश रही है सनराइजर्स

भले ही मार्करम का नाम कप्तानी के लिए आगे लाया जा रहा है, लेकिन फिलहाल सनराइजर्स जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है. फ्रेंचाइजी को पता है कि फैंस इस खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वे थोड़ा समय लेना चाहते हैं. मार्करम को कप्तानी के योग्य तो माना जा रहा है, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर कप्तानी का अनुभव नहीं होना उनके खिलाफ जा रहा है. टीम का कोचिंग स्टॉफ इस बारे में आपस में बात करके फैसला ले सकता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सनराइजर्स को मार्करम के ऊपर कप्तान के तौर पर कितना भरोसा है.

स्टोक्स के पीछे जा सकती है सनराइजर्स

Information Reels

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स इस बार पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे और सनराइजर्स के पास जितना पैसा है उसे देखते हुए उनका स्टोक्स के पीछे जाना तय लग रहा है. स्टोक्स यदि सनराइजर्स में आते हैं तो टीम की कप्तानी का मसला भी हल हो सकता है. स्टोक्स के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है और वह हरफनमौला खिलाड़ी हैं. सनराइजर्स की टीम ने पिछले सीजन काफी निराश किया था, लेकिन इस सीजन वे अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की पूरी कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें:

IPL 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन में सिकंदर रजा पर होंगी निगाहें, ये टीमें लगा सकती हैं दांव

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके