इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस ने निकाली जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्तियां
IIBF Recruitment 2022: भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान ने नोटिफिकेशन जारी कर 10 पद पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर तक चलेगी. वह उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक हैं वह तुरंत आवेदन करें. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट www.iibf.org.in पर जाना होगा.
भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान में इस भर्ती अभियान के तहत 10 जूनियर एग्जीक्यूटिव पद भरे जाएंगे. जिनके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कॉमर्स/इकोनॉमिक्स/बिजनेस मैनेजमेंट/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन स्पेशलाइजेशन, एमए/एमबीए/सीए/सीएमए/सीएमए/सीएस/सीएफए या एमकॉम/इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही उसके पास संबंधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 28,300 रुपये से 91,300 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.
Information Reels
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को इस अभियान के लिए 700 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर को किया जाएगा. इस एग्जाम में कुल 200 अंकों में से 200 बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए परीक्षा 140 मिनट की होगी. इस परीक्षा में रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर नॉलेज सेक्शन में सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/4 नकारात्मक अंकन किया जाएगा.
बिहार में निकली भर्तियां-
बिहार में सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी निकली है. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2022 है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 100 पद भरे जाने हैं.
यह भी पढ़ें-
NHM Jobs 2022: NHM में निकली इंजीनियरिंग कर चुके उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन
Schooling Mortgage Data:
Calculate Schooling Mortgage EMI