Entertainment

‘इस अवॉर्ड से बीवी को मारना लूजर…’, अवॉर्ड जीतने पर ट्रोल हुए पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान

Pakistani Actor Feroze Khan Trolled: पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान (Feroze Khan) सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा में हैं. फिरोज के लिए जनता का गुस्सा लगातार फूट रहा है. घरेलू हिंसा केस के बीच फिरोज खान ने हाल में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड जीता है लेकिन बधाई की जगह एक्टर को दर्शकों से खरी-खोटी सुननी पड़ी हैं. 

ट्रोल ने लगाई फिरोज खान की क्लास

दरअसल, हाल में फिरोज खान को 21वें लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर (व्यूअर्स चॉइस) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. फिरोज खान को ये सम्मान सुपरहिट शो ‘खुदा और मोहब्बत 3’ के लिए दिया गया था. इस शो को पाकिस्तान समेत भारत में भी काफी पसंद किया गया है. फिरोज खुद ये अवॉर्ड लेने भी नहीं पहुंचे थे. हालांकि सोशल मीडिया पर एक्टर को तारीफों की जगह लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

अब्यूजर कहकर लताड़ा

Information Reels

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फिरोज खान की जमकर क्लास लगाई है. इंस्टाग्राम पर फिरोज खान ने बहन और एक्ट्रेस हुमैमा मलिक की फोटो शेयर करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा था जिसके बाद ट्रोल्स टूट पड़े और एक्टर को अब्यूजर और लूजर बुलाने लगे. 


एक यूजर ने लिखा, ‘इस अवॉर्ड से बीवी को मारना ओके? लूजर, अब्यूजर.’

एक और फैन ने लिखा, ‘अलहमदुलिल्लाह उन जाहिल व्यूअर्स में से नहीं हैं जिन्होंने एक घरेलू हिंसा करने वाले को सपोर्ट किया.’ 

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बेहूदा इंसान हो तुम बीवी को मारने वाला.’ एक ने लिख चुल्लू भर पानी में डूब मरो..”

ट्रोलर्स के बीच फिरोज खान के फैंस एक्टर को सपोर्ट में उतर आए. एक फैन ने लिखा, ‘हां, ये लोगों की चॉइस है. अगर अल्लाह आपको ऊपर उठाना चाहता है तो कोई आपको नीचे नहीं गिरा सकता. चमकते रहिए.’ वहीं कुछ फैंस इस अवॉर्ड को ट्रोलर्स के लिए तमाचा जैसा बता रहे थे. 

पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री में फिरोज खान जाने-माने एक्टर हैं. इंडिया में भी फिरोज खान की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग हैं. हालांकि कुछ दिनों पहले फिरोज खान पर उनकी एक्स वाइफ सईदा अलीजा ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. अलीजा ने मारपीट की तस्वीरें भी शेयर की थी जिसके बाद से फिरोज खान ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. कुछ पाकिस्तानी कलाकारों ने फिरोज खान के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट भी तोड़ लिए थे. 

यह भी पढ़ें- KBC में बिग बी ने पूछा राजू श्रीवास्तव से जुड़ा ऐसा सवाल, कॉमेडियन की फैमिली भी हो गई इमोशनल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके