Life-Style

ऐसे रिलेशनशि में सोचने की जरूरत है

ऐसे रिलेशनशि में सोचने की जरूरत है

<p model="text-align: justify;"><sturdy>Poisonous Relationship:</sturdy> किसी भी चीज को पाने का जुनून अच्छी बात है लेकिन जब बात जीने मरने पर आ जाए तो फिर से आपको इस बात पर सोचने की जरूरत है. खासकर प्यार में जुनून वाले व्यक्ति एक टाइम के बाद झूठ, छल और धोखा से लिपट जाते हैं और बाद में वह अपने पार्टनर को पाने की जिद में किसी भी हद तक गुजरने को लिए तैयार रहते हैं. एक अच्छे रिश्ते की शुरुआत इससे होनी चाहिए कि एक कपल के बीच कोई बात छिपी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि किसी भी रिश्ते की नींव ईमानदारी पर टिकी होनी चाहिए. वहीं कुछ कपल्स ऐसे होते हैं जो हमेशा एक दूसरे से बात छिपा कर रखते हैं.</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>पार्टनर के बारे में सबकुछ जानने की ललक कही दुखी न कर दे</sturdy></p>
<p model="text-align: justify;">ऐसे भी कपल्स होते हैं जिन्हें हर बात एक दूसरे के बारे में जानना है. कभी- कभी ऐसा करना भी आपको आपके पार्टनर से दूर कर सकता है.&nbsp; इसी के कारण कई बार दो लोगों के बीच में लड़ाई भी हो जाती है. सिर्फ इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे को लेकर इनसेक्योर भी रहते हैं जिसकी वजह दोनों एक दूसरे पर भरोसा भी नहीं करते और हमेशा लगा रहता है कि कहीं सामने वाला मुझे धोखा तो नहीं दे रहा है.</p>
<p model="text-align: justify;">एक बार जब आपके रिश्ते में शक, झूठ, अविश्वास आ जाती है तो समझ जाइए आपके रिश्ते का जल्द ही अंत होने वाला है. एक बार पार्टनर को लेकर आपके मन में इनसिक्योरिटी और अविश्वास आ जाए तो समझ जाइए आपका रिश्ता कमजोर होना शुरू हो गया है. पार्टनर के बारे में सबकुछ जानने की कोशिश कहीं आपको दुखी न कर दें. इसलिए हमेशा अपने रिश्ते में एक सीमा तय करें और मन में ही सोचें कि इस लाइन से आगे मुझे कभी कोई सवाल नहीं करना है.</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>रिलेशनशिप में रहते हुए आप भी कर रहे हैं ऐसी हरकतें तो फिर…</sturdy></p>
<p model="text-align: justify;">अपने रिलेशनशिप को आप किस डायरेक्शन में ले जा रहे हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है. रिलेशनशिप में रहते हुए आपको अपना व्यक्तित्व कभी नहीं खोना चाहिए. कई लोग ऐसे होते हैं जो किसी रिलेशनशिप में आए उसके बाद बस पूरे दिन अपने साथी की चिंता में रहते है कि वह क्या कर रहा है या क्या कर रही है? कई बार ऐसा होता है कि आपको अपने पार्टनर के बारे में सबकुछ पता है लेकिन फिर भी आप उससे खुद को अलग नहीं कर पा रहे हैं या यूं कहे कि आपका जुनून है कि मुझे इसे पाना है उसके साथ रहना है.&nbsp; ऐसे में आने वाले समय में आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है. हो सकता है आपके इस एक्टिवीटी की वजह से आपका पार्टनर आपसे दूर हो जाए.&nbsp;<sturdy><br /></sturdy></p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>ये भी पढ़ें: <a title="क्या आपने कभी पिया है पोटैटो मिल्क, एक बार पी लेंगे तो डेयरी वाला दूध पीना भूल जाएंगे" href="https://www.abplive.com/life-style/well being/have-you-ever-drank-potato-milk-once-you-drink-it-you-will-forget-to-drink-dairy-milk-2267687" goal="_self">क्या आपने कभी पिया है पोटैटो मिल्क, एक बार पी लेंगे तो डेयरी वाला दूध पीना भूल जाएंगे</a></sturdy></p>

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके