Entertainment

जॉर्जिया ने अरबाज खान की एक्स वाइफ का किया जिक्र, बताया मलाइका संग कैसे है उनके रिश्ते

Georgia Admires Arbaaz’s Ex Spouse Malaika: अभिनेता और निर्माता अरबाज खान अपनी निजी जिंदगी की वजह से अक्सर लाइमलाइट में छाए रहते हैं. मलाइका अरोड़ा से उनके तलाक को काफी समय गुजर चुका है, लेकिन दोनों से जुड़ी चर्चाएं समय-समय पर होती रहती हैं. अब एक्टर की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के जिक्र से अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका सुर्खियों में आ गई हैं.

जॉर्जिया ने बताया कैसे हैं मलाइका संग रिश्ते?
तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने तो अपने बीच से नफरत की दीवार हटा दी है और एक दूसरे के बारे में पब्लिक प्लेस पर पॉजिटिव बातें करते नजर आते हैं. मगर मलाइका के रिश्ते एक्टर की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ कैसे हैं, यह शायद कोई नहीं जानता होगा. अब हाल ही में खुद जॉर्जिया ने एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका का जिक्र किया और बताया कि वह कई बार उनसे मिली हैं. 

उन्होंने कहा, ‘मैं हकीकत में उन्हें पसंद करती हूं और मैं उनके सफर की बहुत सराहना करती हूं. उन्होंने भी मूल रूप से जीरो से हर चीज की शुरुआत की थी. वह एक मॉडल थीं तो धीरे-धीरे वह वहां पहुंच गईं जहां उन्हें पहुंचना था. मेरे लिए, वह निश्चित रूप से एक ऐसी शख्स हैं, जिसकी मैं प्रशंसा करती हूं’.

4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं अरबाज जॉर्जिया
अरबाज और जॉर्जिया पॉपुलर कपल हैं. दोनों साल 2018 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन अक्सर अपने एज गैप की वजह से ट्रोल भी होते हैं. बता दें कि, दोनों के बीच 22 साल का फासला है, जिसे लेकर अरबाज खान ने एक बार कहा था, ‘हमारे बीच उम्र का बहुत बड़ा अंतर है, लेकिन हम दोनों में से किसी ने भी इस अंतर को महसूस नहीं किया. मैं कभी-कभी उससे पूछता हूं, ‘सच में ऐसा है?’ 

Information Reels

अरबाज ने कहा था, ‘जब आप किसी रिश्ते में आते हैं, तो आप बहुत आगे की नहीं सोचते हैं लेकिन आप जितने लंबे समय तक साथ रहेंगे, तो कुछ सवाल ऐसे सामने जरूर आएंगे, जिनका जवाब देना जरूरी है. मुझे लगता है कि हम अपने जीवन के उस चरण में हैं और सोच रहे हैं कि हम इसे कैसे आगे ले जाना चाहते हैं.’ जानकारी के लिए बता दें कि, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 2017 में तलाक ले लिया था. दोनों का एक बेटा हैं, जिसका नाम अरहान है.

यह भी पढ़ें- Bhediya Day 2: वरुण और कृति की फिल्म को मिला वीकेंड का फायदा, दूसरे दिन की कमाई में आया उछाल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके