Auto Car

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ने मचाई सनसनी, 30 दिन में 20000 से भी ज्यादा लोगों ने कर दी बुक

नई दिल्ली।
Tata Tiago EV Reserving:
टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। 1 महीने के अंदर इसे 20,000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। बता दें कि कंपनी ने इसे इस साल 28 सितंबर को लॉन्च किया था। हालांकि, तब इसकी बुकिंग शुरू नहीं हुई थी। कंपनी ने इसे 8.49 लाख रुपये की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री कीमत (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया था, जो शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए थी। हालांकि, जब इस इलेक्ट्रिक को 10,000 बुकिंग मिल गई तो कंपनी ने अगले 10,000 गाड़ियों की बुकिंग तक इसकी एंट्रोडक्ट्री कीमत को जारी रखा। इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप वैरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये तक जाती है।


24 घंटे में बुक हो गए थे 10,000 मॉडल

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक Tata Tiago EV की शुरुआती 10,000 बुकिंग 24 घंटे के अंदर मिल गई थी। बता दें कि इसकी बुकिंग को कंपनी ने 10 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे शुरू किया था, जहां कुछ ही समय के भीतर इसे 10,000 बुकिंग मिल गई।

कब शुरू होगी डिलीवरी?

Tata Tiago EV की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी।

कितने कलर में आती है?

भारतीय बाजार में Tata Tiago EV कुल 5 कलर ऑप्शन में आती है।

कितने वैरिएंट्स में आती है?

Tata Tiago EV भारतीय बाजार में कुल 7 वैरिएंट्स में आती है। इनमें XE, XT, XT, XZ+, XZ+ Tech Lux, XZ+ और XZ+ Tech Lux शामिल हैं।

कितनी बैटरी के साथ आती है?

टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी पैक के साथ उतारा है, जहां ग्राहकों को 19.2 kWh बैटरी पैक या फिर इससे बड़े 24 kWh बैटरी पैक चुनने का विकल्प मिलता है। दोनों ही बैटरी IP67 सर्टिफाइड हैं, जिन पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है।

फुल चार्ज पर कितना किलोमीटर चलेगी?

19.2 kWh बैटरी पैक 24 kWh बैटरी पैक
250 किलोमीटर 315 किलोमीटर

कितना पावरफुल है कार का मोटर?

इसका 19.2 kWh बैटरी पैक 45 kW मोटर से पेयर्ड है, जिसमें 105 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। वहीं, इसका 24 kWh बैटरी पैक 55 kW मोटर से पेयर्ड है, जिसमें 114 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा।

चार्जिंग में कितना समय लगता है?

19.2 kWh बैटरी पैक 24 kWh बैटरी पैक
15A प्लग प्वाइंट 6.9 घंटे 8.7 घंटे
3.3 kW होम चार्जर 5.1 घंटे 6.4 घंटे
7.2kW AC फास्ट चार्जर 2.6 घंटे 3.6 घंटे
DC फास्ट चार्जर 57 मिनट 57 मिनट

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके