Astrology

नास्त्रेदमस की खतरनाक भविष्यवाणियों में आसमान से बरसेगी आग का जानें मतलब

Nostradamus Predictions 2023: नास्त्रेदमस फ़्रांस के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता थे. उन्होंने अपनी किताब लेस प्रोफेटिज में 3997 तक की भविष्यवाणियां की थीं. विश्लेषकों के अनुसार, उनकी अब तक 800 भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं. साल 2023 के बारे उनकी प्रमुख भविष्यवाणी तीसरे विश्व युद्ध की मानी जा रही है.

तीसरे युद्ध के बारे में नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

नास्त्रेदमस ने तीसरे युद्ध की भविष्यवाणी के बारे में लिखा है कि “सात महीने महान युद्ध, बुरे कामों से मरेंगे हुए लोग”. लोग इस बात को वर्ल्ड वॉर मान रहे हैं. अभी तक दो विश्व युद्ध हो चुके हैं. नास्त्रेदमस की इस भविष्यवाणी को लोग तीसरे विश्व युद्ध के रूप में ले रहें हैं.

मौजूदा समय में रूस और युक्रेन का युद्ध छिड़ गया है. इस युद्ध ने विश्व को दो गुटों में बाँट चुका है और तबाही मचाने वाले परमाणु बम की धमकियां भी दी जा रहीं हैं. दुनिया के विभिन्न देशों के शासनाध्यक्षों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा शान्ति की अपील करने के बाद भी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में नास्त्रेदमस की तीसरे युद्ध की भविष्यवाणी लोगों के अन्दर भय फ़ैला रही है.

Information Reels

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, ‘एक पनडुब्बी में हथियार और डॉक्यूमेंट लेकर एक शख्स इटली के तट पर पहुंचेगा और युद्ध आरंभ करेगा. उसका काफिला दूर तक जाएगा. साम्राज्य गलत हाथों में चला जाएगा.’

तीसरे विश्व युद्ध के बारे में नास्त्रेदमस के अनुसार, इस विश्व युद्ध में दुनिया के कई देशों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. इस युद्ध में जो लोग बच जाएंगे वे नए सिरे से अपनी जिंदगी की शुरुआत करेंगे.

नए पोप के बारे में नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

साल 2023 के लिए नास्त्रेदमस ने एक नए पोप के बारे में भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस अंतिम सच्चे पोप होंगे. इसके बाद वाला पोप एक घोटाला करेगा. नास्त्रेदमस ने लिखा, पवित्र रोमन चर्च के अंतिम उत्पीड़न में पीटर रोमन होगा. जो कई क्लेशों के बीच अपने झुंड को खिलाएगा. जिसके बाद सात पहाड़ी शहर नष्ट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें 

December Planet Transit: दिसंबर में ये तीन ग्रह एक ही राशि में मचाएंगे हलचल, इन्हें रहना होगा सावधान

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके