Auto Car

निसान कम दाम में ला सकती है 7 सीटर मैग्नाइट, मारुति अर्टिगा और किआ कारेन्स से होगा मुकाबला

नई दिल्ली।
Nissan Magnite 7 Seater Value:
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कारेन्स जैसी पॉपुलर 7 सीटर कारों की अच्छी बिक्री को देखते हुए निसान भी आने वाले समय में अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी मैग्नाइट का 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च कर सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये तक हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन कयासों का सिलसिला लंबे समय से जारी है। आइए, आपको बताते हैं कि निसान क्या कुछ नया लाने की तैयारी में है? फिलहाल आपको बता दें कि निसान ने बीते दिनों एक्स-ट्रेल, ज्यूक और कशकाई जैसी एसयूवी को इंडियन मार्केट में शोकेस किया था।

ये भी पढ़ें-
Lohia Auto के सीईओ ने कहा- जल्द ला रहे हैं हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, देशभर में फैलेगा ई-रिक्शा नेटवर्क

संभावित डिटेल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निसान की अपकमिंग 7 सीटर कार को मैग्नाइट की तरह ही CMF-A प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। निसान की इस एमपीवी के लुक और फीचर्स बेहतर रखने की पूरी संभावना है। आने वाले समय में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा जारी करने के बाद ही इस बारे में ठोस जानकारी मिल पाएगी। इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ ही 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 99 बीएचपी तक की पावर और 140 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। निसान की इस एमपीवी को मैनुअल के साथ ही सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- अगले साल यामाहा का इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा लॉन्च, हीरो के साथ ही ओला-टीवीएस से होगा मुकाबला, देखें डिटेल

Nissan Magnite 7 Seater

पॉपुलर एसयूवी के 7 सीटर मॉडल
आपको बता दें कि इंडियन मार्केट में यह ट्रेंड जोरों से पकड़ रहा है कि अगर किसी 5 सीटर एसयूवी की अच्छी बिक्री होती है तो उसका 7 सीटर वेरिएंट लाने की तैयारी शुरू हो जाती है। एमजी हेक्टर प्लस और ह्यूंदै अल्कजार जैसे कुछ उदाहरण देखे जाते हैं। अल्कजार की चर्चा इसलिए कि इसे काफी संख्या में लोग 7 सीटर क्रेटा मानते हैं। हालांकि, कंपनी ने इसे बिल्कुल अलग नाम से पेश किया है। आने वाले समय में भारत में 7 सीटर किआ सेल्टॉस के साथ ही 7 सीटर टाटा हैरियर लॉन्च होने के भी आसार हैं। ऐसे में निसान के लिए यह फायदेमंद लग रहा है कि क्यों न पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट का ही 7 सीटर मॉडल लाया जाए। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें-6 लाख से सस्ती 7 सीटर कार Renault Triber के सभी वेरिएंट की कीमत और माइलेज देखें

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके