पाकिस्तान में टॉप डिप्लोमैट की हत्या की कोशिश, पीएम शहबाज बोले- दोषियों के खिलाफ हो एक्शन
Assassination Try Pakistan High Diplomat: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कहना है, काबुल में देश के शीर्ष राजनयिक-उबैद निजामनी की हत्या की कोशिश की गई है. मैं पाकिस्तान के हेड ऑफ मिशन के काबुल में नृशंस हत्या के प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं.
उन्होंने कहा डिप्लोमैट की जान बचाने के लिए गोली खाने वाले बहादुर सिक्योरिटी गार्ड को सलाम. मैं सिक्योरिटी गार्ड के जल्दी स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं. मैं इस जघन्य कृत्य के अपराधियों के खिलाफ तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग करता हूं.
I strongly condemn dastardly assassination try on 🇵🇰 Head of Mission, Kabul. Salute to courageous safety guard, who took bullet to avoid wasting his life. Prayers for the swift restoration of safety guard. I
demand speedy investigation & motion towards perpetrators of this heinous act
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) December 2, 2022
Information Reels