पूरे यूरोप में यूक्रेन के दूतावास को भेजे जा रहे खूनी पैकेज, मिल रही जानवरों की आंखें
Ukraine Receives Bloody Packages: रूस और यूक्रेन के बीच तकरीबन 10 महीने से युद्ध चल रहा है. जंग में दोनों देशों का काफी नुकसान हुआ है लेकिन फिर भी कोई पीछे हटने को तैयार नहीं है. रूसी हमलों में यूक्रेन के चमचमाते शहर खंडहरों में तब्दील हो चुके हैं, हालांकि इसके बाद भी यूक्रेन ने हथियार नहीं डाले हैं. इस बीच पूरे यूरोप में यूक्रेनी दूतावासों को निशाना बनाया गया है.
स्पेन सहित पूरे यूरोप में यूक्रेनी दूतावासों और कई वाणिज्य दूतावासों को जानवरों की आंखों वाले ‘खूनी पैकेज’ और लेटर बम भेजे जा रहे हैं. यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने खूनी पैकेज को डराने वाला और आतंक का सुनियोजित अभियान बताया है. द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, यूक्रेन ने इस घटना के पीछे रूस का हाथ होने की आशंका जताई है.
पैकेज में मिले जानवरों के अंग
यूक्रेनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि नीदरलैंड, पोलैंड, क्रोएशिया, इटली और ऑस्ट्रिया में दूतावासों के साथ-साथ चेक गणराज्य के नेपल्स और ब्रनो स्थित यूक्रेनी वाणिज्य दूतावासों में ‘खूनी पैकेज’ प्राप्त हुए थे. रोम में एक यूक्रेनी अधिकारी येवेनिया वोलोशचेंको ने कहा कि उनके दूतावास में प्राप्त पार्सल में मछली की आंख थी. चेक पुलिस ने कहा कि ब्रनो स्थित यूक्रेनी वाणिज्य दूतावास को मिले लिफाफे में ‘जानवरों के ऊतक’ थे.
Information Reels
रोम में खूनी पैकेज में विस्फोट
पुलिस ने बताया कि पैकेज में बम भी था, जिसके चलते तत्काल परिवेश को खाली कराया गया. पुलिस ने कहा कि इसी तरह का एक पैकेज प्राग में यूक्रेनी दूतावास में पहुंचा. रोम में भी यूक्रेनी दूतावास के बाहर खूनी पैकेज मिला. एक इतालवी पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इस पैकेज में मल पदार्थ था. होली सी में तैनात यूक्रेनी राजदूत ने बताया कि रोम में मिले खूनी पैकेज में विस्फोट हो गया था, इससे पकैट में भरा हुआ मल पदार्थ भी सब जगह फैल गया था, बिखरे मल पदार्थ से बाहर की सीढ़ी, छत और सामने के दरवाजे पूरी तरह ढक गए थे.
रूस ने इस घटना की निंदा की
इस घटना के लिए यूक्रेन ने रूस पर शक जताया है. यूक्रेन के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया गया होगा ताकि कीव को अपने विदेशी कार्यालयों में भी सुरक्षा तैनात करनी पड़े. वहीं, रूस ने भी इस तरह की घटना की निंदा करते हुए इसे आतंकी घटना बताया है. स्पेन में रूस का दूतावास अपने बचाव में सामने आया और कहा कि राजनयिक मिशन के खिलाफ कोई भी खतरा या आतंकी गतिविधि पूरी तरह से निंदनीय है. इसमें उसकी कोई भूमिका नहीं है.
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine Struggle: रूसी सेना की बमबारी से यूक्रेन को काफी नुकसान, युद्ध में 10 से 13 हजार जवानों की गई जान