Entertainment

बिखरे बाल…थकी और बीमार, लेटेस्ट तस्वीरों में कुछ ऐसी दिखीं श्रुति हासन

Shruti Haasan Newest Images: फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे अपने फिल्मों को लेकर चर्चाओं का विषय तो बने रहते ही हैं, लेकिन इसके अलावा वो अपने ग्लैमरस और डैशिंग लुक की तस्वीरों के साथ भी छाए रहते हैं. अक्सर ही स्टार्स सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जो हर एंगल से बिल्कुल परफेक्ट होता है. हालांकि इसी बीच साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने अपनी बिल्कुल अलग तस्वीरें शेयर की हैं.

श्रुति ने शेयर की ऐसी तस्वीरें

श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें साझा की हैं, जैसा आमतौर पर सितारे शेयर नहीं करते हैं. पहली फोटो में श्रुति खुले बालों में नजर आ रही हैं, वहीं और दूसरी तस्वीरें में बिल्कुल बीमार और थकी हुई दिख रही हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्रुति ने कैप्शन में लिखा, “परफेक्ट सेल्फी और पोस्ट की दुनिया में, कुछ ऐसा जो फाइनल कट तक नहीं पहुंच पाया. खराब बालों का दिन, बुखार और साइनस में सूजन का दिन, पीरियड क्रैम्प का दिन और बाकी उम्मीद है कि आप इन्हें भी पसंद करेंगे.”

Information Reels


सादगी ने जीता फैंस का दिला

यूं तो स्टार्स की ग्लैमरस तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं, लेकिन श्रुति का ये सिंपल अंदाज़ भी लोगों का खूब दिल जीत रहा है. लोग उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और सादगी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “असली असली होता, कोई मुकाबला नहीं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “बेहद ही मासूम चेहरा.” एक और दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “फिर भी खूबसूरत.”

श्रुति हासन की इन तस्वीरों पर यूजर्स के इस तरह के कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. लोग उनके इस लुक को शानदार बता रहे हैं, साथ ही हार्ट इमोजी के जरिए भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बहरहाल, अगर बात श्रुति हासन (Shruti Haasan) के वर्कफ्रंट की करें तो अभिनेत्री प्रभास की ‘सालार’ समेत बालकृष्ण की ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ और चिरंजीवी की ‘वाल्टेयर वीरय्या’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

यह भी पढ़ें-

‘हेरा फेरी 3’ को लेकर फिर आई ये बड़ी खबर, अब डायरेक्शन पर अटकी बात! इस फिल्ममेकर ने दिया बड़ा बयान

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके