Entertainment

बिग बॉस 16 में टीना को गाली देने पर सुंबुल के पिता पर भड़कीं मां, बोलीं- किसने हक दिया तुम्हें

Tina Datta Mom On Sumbul Touqeer Father: कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ के बीते एपिसोड्स में सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को लेकर काफी बवाल खड़ा हुआ था. इसके बाद सुंबुल के पिता तौकीर हसन ने बीमारी का नाम लेकर कन्फेशन रूम में सुंबुल से फोन पर बात की थी और शालीन व टीना दत्ता (Tina Datta) को औकात दिखाने की बात कही थी. साथ ही, सुंबुल के पिता ने (Tina Datta) को नेशनल टीवी पर गाली भी दे दी थी.

सुंबुल के पिता ने ये भी कहा था- ‘टीना दत्ता के मुंह पर लात मारना और बोलना कि, तुझे शरम नहीं आई. मैं तुम्हें अपना दोस्त मानती हूं और मेरे बारे में इस तरह बातें कर रही है.’ सुंबुल के पिता का ये स्टेटमेंट नेशनल टीवी पर सुनकर लोग काफी नाराज हैं. अब टीना दत्ता की मां ने सुंबुल के पिता के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है.

सुंबुल के पिता पर भड़कीं टीना दत्ता की मां

टीना दत्ता की मां ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इमोशनल होकर कहा, “क्योंकि मुझे वह मौका नहीं मिला, जो अन्य कंटेस्टेंट के पैरेंट्स को मिला. मेरी बेटी को नेशनल टीवी पर गाली देना और उनके पापा बोल रहे हैं कि, टीना के मुंह पर लात मारना, ये कैसे शब्द हैं. ऐसा बोलने का उन्हें किसने हक दिया. आप होते कौन हैं मेरी बेटी को गालियां देने वाले. अगर आपकी बेटी गलत जा रही है तो इसका मतलब ये नहीं कि, आप मेरी बेटी को गालियां देंगे. क्या यही है मां-बाप का फर्ज.”

Information Reels


टीना दत्ता की मां ने रोते हुए कहा कि, उन्हें अपनी बेटी के बारे में सुनकर बहुत बुरा लग रहा है. एक्ट्रेस की मां कहा, “आप ही सोचिए, कितना बुरा लग रहा होगा एक मां को, जिसकी बेटी के बारे में नेशनल टीवी पर इतना गलत और गंदा शब्द बोला गया है.” लोग टीना दत्ता की मां की इस बात पर सहमति जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने Sajid Khan के पिता पर किया ये कमेंट, गुस्साए डायरेक्टर ने खोया अपना आपा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके