Entertainment

बेटी से न मिलने के आरोप के बीच राजीव सेन ने शेयर किया ये वीडियो, जियाना संग खेलते आए नजर

Rajeev Sen Video With Daughter Ziana: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) आए दिन एक-दूसरे पर नए-नए आरोप लगाते रहते हैं. जब से उनकी शादी में खटपट शुरू हुई है, आए दिन नए-नए खुलासे होते रहते हैं. बीते दिनों चारु असोपा ने एक व्लॉग के जरिए आरोप लगाया था कि, राजीव सेन उनकी बेटी जियाना सेन (Ziana Sen) से मिलने नहीं आते हैं. अब राजीव सेन ने अपनी बेटी के साथ एक वीडियो शेयर किया है.

राजीव ने जियाना के साथ शेयर किया वीडियो

राजीव सेन ने बेटी जियाना सेन के साथ 3 दिसंबर 2022 को एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जियाना अपने डैडी के कंधे पर बैठकर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों पिता-बेटी एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और खुश हैं. वीडियो को शेयर कर राजीव ने कैप्शन में लिखा है, “डैडी की छोटी प्रिंसेस.” राजीव के इस वीडियो पर कई फैंस कमेंट कर रहे हैं कि, भले ही वह पति गलत हों, लेकिन वह पिता अच्छे हैं. ये उनके और जियाना के बॉन्ड से पता चलता है. लोग उनके इस क्यूट वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.


चारु ने राजीव पर बेटी से न मिलने का लगाया था आरोप

हाल ही में, चारु असोपा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया था. इस वीडियो में चारु ने बताया था कि, उन्होंने राजीव को जियाना से मिलने से नहीं रोका है. राजीव खुद जियाना से नहीं मिलते हैं. उन्हें राजीव से अलग होकर नए घर में शिफ्ट हुए एक महीना हो गया है, लेकिन वह जियाना से मिलने नहीं आए हैं. उन्होंने न ही राजीव को और ना ही उनकी फैमिली को जियाना से मिलने के लिए मना किया है.

बता दें कि, राजीव सेन और चारु असोपा ने साल 2019 में शादी की थी. 2021 में उन्हें एक बेटी जियाना सेन का आशीर्वाद मिला. शादी के बाद से अब तक दोनों के बीच कई बार लड़ाई हो चुकी है और उनका रिश्ता अलग होने के मुकाम तक पहुंच चुका है. अब दोनों ने ऑफिशियली अलग होने का फैसला कर लिया है. वे 5 दिसंबर 2022 को तलाक ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सलमान खान के सामने एक्स वाइफ की बात करते हुए रो पड़े शालीन, भाईजान ने यूं किया रिएक्ट

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके