Life-Style

यहां सीख लीजिए कैसे बनता है मटर का रायता, ये है फटाफट बनने वाली रेसिपी

यहां सीख लीजिए कैसे बनता है मटर का रायता, ये है फटाफट बनने वाली रेसिपी

Wholesome Receipe For Winter :  ज्यादातर भारतीय घरों में आलू का रायता, खीरे का रायता, टमाटर का रायता, प्याज का रायता और फलों का रायता बनाया जाता है.  लेकिन इस सर्दी आप बना सकते हैं हरी मटर का रायता. सर्दियों के सीज़न में मटर का इस्तेमाल बढ़ जाता है. लगभग हर सब्जी में मटर डालकर उसे और टेस्टी बनाया जाता है. लेकिन अगर आप मटर की कुछ अलग और डिफरेंट रेसिपी आप तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं मटर के रायते की रेसिपी.  शायद आपने इससे पहले कभी मटर का रायता ट्राई ना किया हो लेकिन एक बार इसे टेस्ट करके देखें, खाने का स्वाद बढ़ जाएगा. अच्छी बात यह है कि एक खाने में कितना स्वादिष्ट है उतना ही सेहतमंद भी. तो चलिए देना करते हुए आपको बताते हैं मटर के रायते की बहुत ही आसान और टेस्टी रेसिपी.

 

मटर के रायते की रेसिपी 

दही- 2 कप 

उबली हुई मटर- 1 कप 

भुना हुआ जीरा पाउडर- 1/4 टीस्पून 

काला नमक- 1/4 टीस्पून 

लाल मिर्च पाउडर- 1/4 टीस्पून 

चाट मसाला स्वादानुसार

नमक स्वादानुसार

 

हरी मटर का रायता बनाने की रेसिपी 

मटर का रायता बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दही  लेकर अच्छी तरह से फेंट लें. साथ ही एक अलग साइड पर मटर को भी मैश कर लें. अब फेंटे हुए दही में मैश किए हुए मटर मिलाएं. इस मिक्सचर में सादा नमक और काला नमक भी मिलाएं. इससे आपके रायते का टेस्ट बढ़ जाएगा. लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, चाट मसाला और मटर के बचे हुए दानों को भी मटर और दही के मिश्रण के साथ मिला दें. गार्निश करने के लिए आप थोड़ी सी कटी हुई हरी धनिया पत्ती भी इस रायते में डाल सकते हैं. बस आपका हरी मटर का रायता तैयार है. इसे आप रोटी, पुलाव, पराठे के साथ सर्व कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें 

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके