राम चरण न्यूजीलैंड के लिए रवाना, इस बॉलीवुड हसीना के साथ करेंगे अगली फिल्म के गाने की शूटिंग
Ram Charan Subsequent Movie RC15: अपनी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की रिलीज के बाद साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) अब अपनी अगली फिल्म की तैयरियों में जुटे हुए हैं, जिसका टाइटल तो अभी तय नहीं है, लेकिन उस फिल्म को ‘आरसी15’ (RC15) कहा जा रहा है. इस फिल्म का निर्देशन एस शंकर (S Shankar) कर रहे हैं. वहीं अब इस फिल्म के नए शेड्यूल की शूटिंग के लिए राम चरण न्यूजीलैंड रवाना हुए हैं.
बीती रात राम चरण हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं, जहां से वो न्यूजीलैंड के लिए निकले. रिपोर्ट्स के हवाले से पिंकविला की एक खबर में बताया गया है कि फिल्म ‘आरसी15’ की टीम न्यूजीलैंड में राम चरण (Ram Charan) और बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ एक गाने की शूटिंग करेंगी.
जानें फिल्म की जानाकारी
अगर बात ‘आरसी15’ की करें तो ये एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जो श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले बन रही है, जिसे दिल राजू और सिरीश प्रोड्यूस कर रहे हैं और डायरेक्शन का जिम्मा एस शंकर के कंधों पर है. इस फिल्म को लेकर ऐसा बताया जा रहा है कि ये एक बिग बजट फिल्म होने वाली हैं.
Information Reels
राम चरण के अपजिट इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं. वहीं इन दोनों के अलावा इस फिल्म में अभिनेता एसजे सूर्या, अभिनेत्री अंजलि, अभिनेता जयराम, सुनील, श्रीकांत और नवींन चंद्रा जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं.
फिल्म की तैयारी करते दिखे थे राम चरण
राम चरण हाल ही में अफ्रीका छुट्टियां मनाने गए थे और उस दौरान भी वो अपने अगली फिल्म की तैयारियों में जुटे दिखे थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वो वर्कआउट करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “मेरे आने वाले शेड्यूल के लिए पूरी तरह तैयार, वर्कआउट के लिए कोई छुट्टियां नहीं.”
यह भी पढ़ें-
‘देवदास’ का ये सीन देख डर गई थीं Anu Aggarwal, ‘आशिकी’ करने से भी हो रही थी हिचक, जानें फिर क्यों बदला फैसला