Entertainment
साउथ में इन अभिनेताओं का है दबदबा, लेकिन क्या इनका पूरा नाम भी जानते हैं आप?
‘बाहुबली’ स्टार प्रभास देश के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में शुमार हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं है. हालांकि, यह शायद ही कोई जानता होगा कि उनका पूरा नाम असल में क्या है. बता दें कि, एक्टर प्रभास का पूरा नाम ‘उप्पलापति वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू’ है.