Entertainment

सुर संग्राम से रातों रात स्टार बने नीलकमल सिंह, आज यूट्यूब स्टार बन बजाया म्यूजिक इंडस्ट्री में

Bhojpuri Youtube Star Neelkamal Singh Battle Story: भोजपुरी सिनेमा में जब भी किसी उभरते हुए चेहरे का जिक्र होता है तो दर्शकों की जुबां पर सबसे पहले नीलकमल सिंह का नाम आता है. नीलकमल सिंह ने अपने करियर की शुरुआत सुर संग्राम से की थी. धीरे-धीरे नीलकमल सिंह यूट्यूब पर छाने लगे और अब नीलकमल सिंह का नाम भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में जुड़ गया है. नीलकमल सिंह का कोई भी गाना आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है. बक्सर, बिहार के रहने वाले नीलकमल सिंह ने बचपन से गायक बनने का सपना देखा था. लेकिन कहना पड़ेगा नीलकमल सिंह एक अच्छे गायक तो हैं ही साथ ही एक अच्छे अभिनेता भी हैं.

2003 में अपने करियर की शुरुआत कर नीलकमल सिंह ने यह ठान ली थी कि कुछ ही सालों में भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करना है, लेकिन नीलकमल सिंह का यह सपना पूरा होने में थोड़ा वक्त लगा. धीरे-धीरे नीलकमल सिंह के गाने दर्शकों को इतना पसंद आने लगे की उनके गानों ने सोशल मीडिया पर 100 मिलियन का आंकड़ा पार करना शुरू कर दिया. 


Information Reels

नीलकमल सिंह पॉपुलर टीवी शो सुर संग्राम में टॉप 4 में आकर बाहर हो गए थे . इस शो से नीलकमल सिंह को पहचान मिली तो नीलकमल सिंह ने जज्बा ना हारते हुए अपने सफर को कंटिन्यू रखा और आज तक दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. बैक टू बैक सुपर हिट गानों की धुन पर दर्शकों को नचाने वाले नीलकमल सिंह आज म्यूजिक इंडस्ट्री पर डंका बजाते नजर आ रहे हैं.

नीलकमल सिंह आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वह 7 से 14 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं. हर वक्त स्पॉटलाइट पर बने रहने वाले नीलकमल सिंह अपने गानों की शूटिंग अक्सर विदेश में जाकर करते हैं. विदेशी सरजमीं पर नीलकमल सिंह  अपने कई गाने शूट कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-Annu Kapoor से लाखों की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, बैंक खाते से उड़ाए थे इतने रुपये

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके