Entertainment

स्टेज पर परफॉर्म करतीं अक्षरा सिंह पर शख्स ने उड़ाए गए नोट, एक्ट्रेस ने गुस्से में छोड़ा शो

Akshara Singh Stage Efficiency Video Going Viral : अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा का वो नामी चेहरा हैं जो अपनी बुलंद आवाज का डंका बजाते नजर आती हैं. अक्षरा सिंह ने ना तो कभी किसी गलत चीज का साथ दिया है ना ही कभी देंगी… और इस बात का सबूत है यह वीडियो. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपने दर्शकों के लिए स्टेज पर गाना गाती नजर आ रही हैं, लेकिन इसी बीच स्टेज पर आए इस शख्स ने जब अक्षरा सिंह पर नोटों की गड्डी उड़ाई तो अक्षरा सिंह ने गुस्से में लाल पीली होकर, माइक वापस कर परफॉर्मेंस बंद कर दी. इस शख्स की बदतमीजी अक्षरा सिंह को बिल्कुल भी रास नहीं आई और अक्षरा सिंह ने कड़ा कदम उठाते हुए अपनी स्टेज परफॉर्मेंस को बीच में ही छोड़ देने का फैसला किया.

अक्षरा सिंह का यह वीडियो लगातार इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. अक्षरा सिंह इस वीडियो में रेड सीक्वेंस जंपसूट पहने नजर आ रही हैं. कर्ली बालों में एक्ट्रेस का लुक ऑन पॉइंट नज़र आ रहा है. जिस वक्त अक्षरा स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं यह व्यक्ति मौके का फायदा उठाते हुए जेब से भरी गड्डी निकालकर अक्षरा सिंह पर उड़ा देता है.

स्टेज से बाहर जाते हुए अक्षरा सिंह के चेहरे पर गुस्सा साफ साफ नजर आ रहा है. जिस तरह उन्होंने अचानक पीछे मुड़कर मेकर्स को माइक वापस किया और स्टेज से निकलीं तो सामने बैठी ऑडियंस भी निराश हो गई. अक्षरा सिंह कई बार अपने इंटरव्यू में ऐसे कई इंसिडेंट के बारे में बात कर चुकी हैं. इससे पहले भी अक्षरा के कई स्टेज शोज में अक्षरा सिंह पर पत्थरबाजी और नोट उड़ाने वाले इंसीडेंट हुए हैं.

Information Reels

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: टीना ने अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर किया खुलासा, बोलीं- शालीन भनोट की तरह अग्रेसिव था एक्स बॉयफ्रेंड

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके