Entertainment

Aamrapali Dubey दुबे का 25 लाख का सामान चोरी, लाल साड़ी पहन Akshara Singh ने दिखाए नखरे

Bhojpuri Stars Every day Information Replace: भोजपुरी जगत में रोजाना कोई ना कोई हलचल होती नजर आती है. भोजपुरी सितारे अपने दर्शकों के लिए कभी खुद से जुड़ी खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए शेयर करते दिखते हैं, तो कभी उनके साथ हुआ हादसा खबरों के बाजार में छा जाता है. हाल ही में आम्रपाली दुबे के साथ एक बड़ा हादसा हुआ था जिसकी अपडेट हम आपके लिए लेकर आ चुके हैं. साथ ही भोजपुरी जगत में अक्षरा सिंह और बाकी सभी सितारों ने आज क्या-क्या किया वह भी आपको इस रिपोर्ट में पढ़ने को मिलेगा. तो फिर देर किस बात की है भोजपुरी वर्ल्ड से जुड़ी हर छोटी-छोटी खबर को जानने के लिए पढ़िए हमारी ये  स्पेशल रिपोर्ट…

1. भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के साथ हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ था. खबरों की मानें तो आम्रपाली दुबे के होटल से उनका 25 लाख का सामान चोरी हो गया था. लेकिन आम्रपाली दुबे के चाहने वालों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है आज एक्ट्रेस का सामान बरामद कर लिया गया है. आम्रपाली दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा है.


Information Reels

2. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने हाल ही में अपनी एक ग्लैमरस वीडियो दर्शकों के साथ साझा की है, जिसमें वह हाय नी हाय नखरा पर कमर लचकाती हुई नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह की यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है.


3. काजल राघवानी और पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए दर्शकों को यह बताया है कि उनकी फिल्म कइसे हो जाला प्यार का ट्रेलर 26 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म में पवन सिंह बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे.


4. मोनालिसा (Monalisa) ने हाल ही में एक इवेंट अटेंड किया था जहां पर वह ब्लैक टाइट फिटेड ड्रेस पहने पहुंची थी. मोनालिसा के इस लुक की तस्वीरें पुरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.


5. नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh), श्रृष्टि उत्तराखंडी और शिल्पी राज का लेटेस्ट गाना रिलीज कर दिया गया है. इस गाने का टाइटल तोहार चुम्मा हा टॉनिक रखा गया है. रिलीज के साथ ही इस गाने को दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पांस मिला है.


 

यह भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच Rajeev Sen ने Charu Asopa के कॉन्टेक्ट में रहने का किया था दावा, अब एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके