Blind T20 World Cup: पाक टीम का वीजा हुआ रद्द, पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने जताई निराशा

Pakistan blind cricket workforce: भारत में ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट टीम का वीजा रद्द कर दिया गया है. इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जीके महंनतेष ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं, इसके बाद पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने कहा कि इस तरह पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है. पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने आगे कहा कि हमारी टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार थी. हमारी टीम साल 2012 और साल 2017 में रनर अप थी.
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम-
ललित मीणा, प्रवीण कुमार शर्मा, सुजीत मुंडा, नीलेश यादव, सोनू गोलकर, सोवेंदु महता, अजय कुमार रेड्डी (कप्तान), वेंकटेश्वर राव (उप-कप्तान), नकुल बदनायक, इरफ़ान दीवान, लोकेशा, तोमपकी दुर्गा राव, सुनील रमेश, ए रवि, प्रकाश जयरमैया, दीपक मलिक, धीनगर जी
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल-
Information Reels
भारत बनाम नेपाल– 6 दिसंबर, स्लेज हैमर, फरीदाबाद
भारत बनाम पाकिस्तान– 7 दिसंबर, डीडीए सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दिल्ली
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया– 10 दिसंबर, खालसा स्टेडियम, इंदौर, मध्य प्रदेश
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका– 11 दिसंबर, सेंट पॉल कॉलेज कोच्चि क्रिकेट ग्राउंड
भारत बनाम बांग्लादेश– 13 दिसंबर, बाराबती स्टेडियम, कटक, ओडिशा
भारत बनाम श्रीलंका– 14 दिसंबर, पंजिम जिमखाना स्पोर्ट्स क्लब, गोवा
ये भी पढ़ें-