IND vs NZ 2022: भारत-न्यूजीलैंड के बीच स्कोर टाई होने पर क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर? जानें वजह

IND vs NZ third T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच टाई रहा. इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम किया, लेकिन मैच टाई क्यों हुआ… सुपर ओवर क्यों नहीं हुआ? फैंस इस बात पर लगातार सवाल पूछ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि मैच टाई होने पर टी20 क्रिकेट में सुपर ओवर होता है, लेकिन भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान ऐसा क्यों नहीं हुआ? हालांकि, इस टाई के बावजूद टीम इंडिया सीरीज जीतने में कामयाब रही, लेकिन सुपर ओवर का नहीं होना लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.
टाई होने पर सुपर ओवर क्यों नहीं हुआ…
दरअसल, भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में डकवर्थ लुईस नियम भारतीय पारी के दौरान लागू किया गया, यानि मैच की दूसरी पारी के दौरान. आईसीसी का नियम कहता है कि अगर दूसरी पारी चल रही होती है तो उस वक्त लक्ष्य को बचे ओवर्स, विकेट को आधार बनाकर तय किया जाता है. डकवर्थ लुईस नियम जब लागू होता है उस वक्त दो तरह के स्कोर निर्धारित किए जाते हैं, पहला बराबरी का, जबकि दूसरा टारगेट स्कोर. बहरहाल, भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान सुपर ओवर होना तकरीबन नामुमकिन था, क्योंकि बारिश के बाद ग्राउंड गीला था.
भारत को मिला था 161 रनों का लक्ष्य
Information Reels
वहीं, भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे मैच की बात करें तो इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट झटके. इसके अलावा दीपक हुड्डा को 1 कामयाबी मिली. जिस वक्त बारिश के कारण खेल रोका गया, उस वक्त टीम 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बना चुकी थी.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 2022: हार्दिक पांड्या का बयान, कहा- ये मेरी टीम है, कोच और मुझे जो ठीक लगेगा…