Auto Car

Kia India ने छुआ मील का पत्थर, 3 साल में बेच डाली 6 लाख गाड़ियां, नवंबर महीने में बिके 24000 से भी ज्यादा यूनिट्स

नई दिल्ली।
Kia Gross sales November 2022:
किआ इंडिया (Kia India) ने नवंबर 2022 में 24,025-यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो कंपनी का अब तक का तीसरा सबसे अच्छा सेल्स परफॉर्मेंस है। पिछले साल नवंबर महीने में कंपनी ने 14,214 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल नवंबर महीने में कंपनी की बिक्री में 69% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले महीने Kia Seltos (किआ सेल्टोस) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसके 9,284 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस दौरान Kia Sonet (किया सॉनेट) के 7834 यूनिट्स, Kia Carens (किआ कारेंस) के 6360 यूनिट्स और Kia Carnival (किआ कार्निवल) के 419 यूनिट्स की बिक्री हुई। कंपनी ने भारतीय बाजार में EV6 की 128 यूनिट्स की डिलीवरी भी की, जिससे EV6 की कुल डिलीवरी 296 यूनिट हो गई।


6 लाख बिक्री का आंकड़ा पार

किआ इंडिया ने केवल 3 सालों में 6 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। संयुक्त रूप से, Seltos और सोनेट ने आज तक KIN की कुल बिक्री में 88% का योगदान दिया, जबकि Carens ने फरवरी 2022 में लॉन्च होने के बाद से केवल 10 महीनों में 10% हिस्सेदारी हासिल कर ली।

11 महीनों में बेच डाली 2 लाख से भी ज्यादा कारें

किआ इंडिया पहले ही 11 महीनों में भारत में 2,39,372 कारें बेच चुकी है, जबकि अभी पूरा एक महीना बाकी है। गौरतलब है कि कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2021 में कुल 1,81,583 कारों की बिक्री की थी।


किआ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग, हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, “ग्राहकों की भावनाओं में सुधार और मांग में बढ़ोतरी के कारण हम इस पूरे साल बिक्री के अच्छे आंकड़े पेश कर खुश हैं। इस साल की शुरुआत में अत्याधुनिक अनंतपुर संयंत्र और धीरे-धीरे आपूर्ति श्रृंखला में सुधार ने भी हमें डिलीवरी अवधि को सुव्यवस्थित करने और अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने में मदद की है। हालांकि, हम बाजार की गतिशील स्थितियों पर नजर रखेंगे।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके