World News

Mount Semeru: इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के बाद हाई अलर्ट, स्थानीय लोगों को हटाया जा रहा

Indonesia: इंडोनेशिया में सबसे घनी आबादी वाले द्वीप जावा में सबसे ऊंचे ज्वालामुखी के फटने के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी जावा प्रांत के लुमाजांग जिले में स्थित माउंट सेमेरु के आसपास रहने वाले लोगों को तेजी से हटाने का काम जारी है. जबरदस्त विस्फोट के बाद से लोग दहशत में आ गए हैं. 

इंडोनेशिया की आपदा पर नजर रखने वाली एजेंसी, बीएनपीबी ने स्थानीय लोगों को चेतावनी दी कि वे ज्वालामुखी के विस्फोट केंद्र के 5 किमी के दायरे कोई गतिविधि न करें और लावा प्रवाह के जोखिम के कारण नदी के किनारों से 500 मीटर दूर रहें.

दिसंबर में हुआ था विस्फोट 

आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख जोको संबांग ने कहा कि सैकड़ों लोगों को अस्थायी आश्रयों में ले जाया गया. इनमें ज्यादातर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग थे. सेमेरु का आखिरी बड़ा विस्फोट पिछले साल दिसंबर में हुआ था, इसके बाद करीब 50 लोग झुलस गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. वहीं एक शख्स की मौत भी हुई थी.

Information Reels

किया गया मास्क वितरण 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आस-पास के इलाकों में भूरी राख के बादल दिखाई दे रहे हैं. इंडोनेशियाई अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों को मास्क वितरित किए हैं. वहीं इस विस्फोट के बाद जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि वह विस्फोट के बाद वहां सुनामी की संभावना को लेकर निगरानी कर रहे हैं. इस बात की जानकारी जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने दी है.

ये भी पढ़ें: Earthquake In Sri Lanka: भूकंप के झटकों से कांपी श्रीलंका की राजधानी कोलंबो, जानें कितना था खतरनाक

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
कौन हैं Marie Tharp? Google ने Doodle बनाकर जिसे श्रद्धांजलि दी TOP 10 India’s Most Stunning Marriage ceremony Locations Twitter Chief Elon Musk का चौंका देने वाला बचपन सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स 7 स्टार खिलाड़ी जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं चमके