Wasim Akram का सलीम मलिक पर बड़ा आरोप, कहा- वह नकारात्मक, स्वार्थी, घटिया किस्म के इंसान थे…

Wasim Akram On Salim Malik: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अपने साथी खिलाड़ी सलीम मलिक (Saleem Malik) पर बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल, वसीम अकरम ने कहा कि जब उन्होंने पाकिस्तान के लिए खेलना शुरू किया था, उस वक्त सलीम मलिक मेरे से नौकरों जैसा सलूक करते थे. वसीम अकरम ने साल 1984 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. सलीम मलिक उस पाकिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी थे. वसीम अकरम ने यह खुलासा अपनी ऑटोबायोग्राफी सुल्तान-ए मेमोर (Sultan: A Memoir) में किया है.
‘मेरे जूनियर होने का नाजायज फायदा उठाते थे’
वसीम अकरम ने कहा कि सलीम मलिक मेरे जूनियर होने का नाजायज फायदा उठाते थे. उन्होंने कहा कि सलीम मलिक नकारात्मक, स्वार्थी और घटिया किस्म के इंसान थे. वह मेरे साथ नौकरों जैसा सलूक करते थे, मेरे से मालिश करवाते थे, मुझे ऑर्डर देते थे. वसीम अकरम ने आगे कहा कि उस वक्त मेरे साथ रमीज राजा, ताहिर, मोहसिन, शोएब मोहम्मद जैसे युवा खिलाड़ी थे. मैं जब इन युवा खिलाड़ियों के साथ नाइट क्लब जाता था तो उस वक्त सलीम मलिक पर बहुत गुस्सा आता था.
साल 2000 में सलीम मलिक पर लगा लाइफ टाइम बैन
Information Reels
दरअसल, वसीम अकरम और सलीम मलिक कई दौरे पर टीममेट रहे हैं, लेकिन वसीम अकरम की मानें तो वह दोनों एक-दूसरे से आंख तक नहीं मिलाते हैं. सलीम मलिक साल 1992 से 1995 तक पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे. वसीम अकरम उस पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे. सलीम मलिक की कप्तानी में पाकिस्तान ने 12 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 7 मैचों में जीत मिली. जबकि 34 वनडे मैचों में 21 जीत मिली. हालांकि, सलीम मलिक को साल 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोप में लाइफटाइम के लिए बैन कर दिया गया. बहरहाल, सलीम मलिक पर वसीम अकरम ने काफी संगीन आरोप लगाए हैं. इस आरोप के बाद वसीम अकरम और सलीम मलिक लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-